होली क्रॉस इंटरनेशनल में एडमिशन शुल्क माफ

पटना होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नर्सरी से नौवीं तक के लिए 15 फरवरी तक नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन व एडमिशन कर सकते है. 15 फरवरी तक एडमिशन लेने पर एडमिशन शुल्क 15 हजार माफ कर दिया जायेगा. होली क्रॉस इंटरनेशनल का मुख्य भवन खगौल रोड, सगुना मोड़ के पास है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 8:02 PM

पटना होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नर्सरी से नौवीं तक के लिए 15 फरवरी तक नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन व एडमिशन कर सकते है. 15 फरवरी तक एडमिशन लेने पर एडमिशन शुल्क 15 हजार माफ कर दिया जायेगा. होली क्रॉस इंटरनेशनल का मुख्य भवन खगौल रोड, सगुना मोड़ के पास है. प्रधान कार्यालय 10 एवं 26 पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पटना-13 में है. 15 वर्षों में स्कूल ने शिक्षा, अनुशासन, रिजल्ट, खेलकूद में एक विशेष स्थान बनाया है. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में स्टूडेंट्स 12वीं के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल, निफ्ट, क्लैट, ओलम्पियाड, एनटीएसइ की तैयारी भी साथ कर सकते है. नि:शुल्क प्रीमियर कोचिंग के सहायता से हजारों इंजीनियर व डॉक्टर बनाये है. स्कूल के निदेशक जाने-माने शिक्षाविद बीके ठाकुर है. स्कूल का अपना हॉस्टल है. यहां स्टूडेंट्स को बेहतरीन सुविधाओं के साथ पौष्टिक आहार व अच्छी पढ़ाई दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version