पांच नॉन बैंकिंग कंपनियां कर रही थीं नियमों का उल्लघंन-सं
पटना. शहर में चल रही छह नॉन बैंकिंग कंपनियां आरबीआइ व सेबी के नियमों का उल्लघंन कर रही थीं. इसका खुलासा सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप लांडे द्वारा की गयी जांच में हुआ है. इन कंपनियों की जांच की जिम्मेवारी आरबीआइ ने आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई को दी थी. आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई व पटना पुलिस […]
पटना. शहर में चल रही छह नॉन बैंकिंग कंपनियां आरबीआइ व सेबी के नियमों का उल्लघंन कर रही थीं. इसका खुलासा सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप लांडे द्वारा की गयी जांच में हुआ है. इन कंपनियों की जांच की जिम्मेवारी आरबीआइ ने आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई को दी थी. आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई व पटना पुलिस ने सिटी एसपी को जांच को जिम्मा सौंपा था. जिन कंपनियों के खिलाफ जांच की गयी, उनमें बिहार कैपिटल फाइनांस (इंडिया) लिमिटेड (पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग), राजन-पवन लंबोदर फाइनांस लिमिटेड (नॉर्थ मंदिरी, बुद्धा कॉलोनी), टाइम्स इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड (एक्जिबिशन रोड), ग्रोथ इंडिया फाइनांस एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड (एक्जिबिशन रोड) व क्रितिका फाइनांस लिमिटेड (श्रीकृष्णापुरी) शामिल हैं.