कृष्ण मुरारी किशन पंचतत्व में विलीन-सं
पटना. वरिष्ठ फोटोग्राफर कृष्ण मुरारी किशन पंचतत्व में विलीन हो गये. मंगलवार को गुलबी घाट पर उनकी अंत्येष्टि हुई. मुखाग्नि बड़े पुत्र अमृत जय किशन ने दी. इससे पहले सुबह से ही श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता लगा रहा. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और दो मिनट मौन रखा कर उनकी आत्मा की […]
पटना. वरिष्ठ फोटोग्राफर कृष्ण मुरारी किशन पंचतत्व में विलीन हो गये. मंगलवार को गुलबी घाट पर उनकी अंत्येष्टि हुई. मुखाग्नि बड़े पुत्र अमृत जय किशन ने दी. इससे पहले सुबह से ही श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता लगा रहा. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और दो मिनट मौन रखा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उनके साथ मंत्री श्याम रजक व जदयू नेता संजय सिंह व छोटू सिंह भी थे. भाजपा नेता सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे, विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, मंत्री पीके शाही, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, अनिल सुलभ सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों व फोटोग्राफरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि श्री किशन का निधन एक फरवरी को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो गया था. दो फरवरी को पार्थिव शरीर पटना लाया गया.