डायन बता कर महिला को पिलाया मैला, लोहे से दाग किया जख्मी
बौंसी (बांका). सांगा पंचायत के आदिवासी गांव पथरिया में डायन का आरोप लगा कर वृद्ध मां और उसकी बेटी को दबंगों ने गरम सलाखों से दागा और मैला पिला दिया. मामले की जानकारी मिलने पर उक्त गांव में पुलिस ने पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटना सोमवार की है. मंगलवार को संबंधित पंचायत के […]
बौंसी (बांका). सांगा पंचायत के आदिवासी गांव पथरिया में डायन का आरोप लगा कर वृद्ध मां और उसकी बेटी को दबंगों ने गरम सलाखों से दागा और मैला पिला दिया. मामले की जानकारी मिलने पर उक्त गांव में पुलिस ने पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटना सोमवार की है. मंगलवार को संबंधित पंचायत के एक जागरूक नागरिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद तत्काल प्रशासन हरकत में आया और गांव पहुंच कर मामले की तहकीकात की. वृद्ध पीडि़ता को बौंसी लाकर रेफरल अस्पताल में इलाज कराया. इससे पहले जब पुलिस गांव पहुंची, तो गांव से सभी आरोपित फरार हो चुके थे.