बिहार म्यूजियम के 11 रिक्त पदों का कला संस्कृति विभाग ने जारी किया रिजल्ट
संवाददाता, पटना बिहार म्यूृजियम के 11 रिक्त पदों के लिये चयनित अभ्यर्थियों का कला-संस्कृति विभाग ने मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया है. चयनित अभ्यर्थियों को इसी माह अपने-अपने पद पर योगदान देना है. जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है उनमें सुनील कुमार झा उप निदेशक शोध, नंद गोपाल कुमार संग्रहालय अध्यक्ष (पुरातत्व), रणवीर […]
संवाददाता, पटना बिहार म्यूृजियम के 11 रिक्त पदों के लिये चयनित अभ्यर्थियों का कला-संस्कृति विभाग ने मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया है. चयनित अभ्यर्थियों को इसी माह अपने-अपने पद पर योगदान देना है. जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है उनमें सुनील कुमार झा उप निदेशक शोध, नंद गोपाल कुमार संग्रहालय अध्यक्ष (पुरातत्व), रणवीर सिंह राजपूत संग्रहालय अध्यक्ष (इतिहास), डा. आकांक्षा पुस्तकालय अध्यक्ष, सत्यजीत नारायण सिंह उप निदेशक विपणण और जन संपर्क, पवन विजय सिंह मानव संसाधक प्रबंधक, अमित परमार सुविधा प्रबंधक, कविता कुमारी सूचना प्रावैद्यिगकी प्रबंधक, अर्पणा सिन्हा शिशु व परिवार कल्याण समन्वयक, स्वाती कुमारी सिंह आगंतुक सेवाएं समन्वयक, योगेंद्र प्रसाद पाल लेखा पाल, नंदन कुमार और अजीत कुमार शर्मा निजी सहायक निदेशक और अपर निदेशक के लिए चयनित किये गये हैं. सत्यजीत नारायण सिंह उप निदेशक विपणण और जन संपर्क पद के लिए चयन कम वेतनमान एवं ग्रेड पे पर सहमति की शर्त पर की गयी है. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)