तीन-चार सौ करोड़ की योजनाओं का 20 से शिलान्यास : सम्राट,सं

संवाददाता,पटनापटना नगर निगम में विकास को गति देने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने निर्देश जारी किया है. सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी 300-400 करोड़ रुपये की योजनाओं को तेजी से अमली जामा पहनाने का निर्देश निगम को दिया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि निगम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:03 PM

संवाददाता,पटनापटना नगर निगम में विकास को गति देने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने निर्देश जारी किया है. सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी 300-400 करोड़ रुपये की योजनाओं को तेजी से अमली जामा पहनाने का निर्देश निगम को दिया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि निगम को 20 फरवरी से सभी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया है. वर्षों से राशि निगम में पड़ी हुई है. इससे शहर का विकास बाधित है. उन्होंने बताया कि योजनाओं पर काम होने से जनता को नागरिक सुविधाएं मिलेंगी. पहली मार्च से शहर का कचरा उठाने का भी निर्देश निगम को दिया गया है. निगम को कहा गया है कि वह कचरा उठाने के लिए जो भी सही प्रक्रिया है, उसे अपना कर शहर को गंदगी से मुक्ति दिलाये. इसके लिए चाहे वह अपने कर्मचारियों की सेवा ले या किसी एजेंसी को आउटसोर्स करे. अगर कहीं भी कचरा दिखेगा,तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version