कुलदीप नारायण के निलंबन प्रक्रिया पर केंद्र नाराज मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
राज्य सरकार ने नहीं दी निलंबन की सूचना संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार ने पटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण के निलंबन पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कार्मिक एवं शिकायत मंत्रालय ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को पत्र भेज कर तत्काल पूरी जानकारी देने को कहा है. मंत्रालय की निदेशक अंशु सिन्हा के […]
राज्य सरकार ने नहीं दी निलंबन की सूचना संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार ने पटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण के निलंबन पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कार्मिक एवं शिकायत मंत्रालय ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को पत्र भेज कर तत्काल पूरी जानकारी देने को कहा है. मंत्रालय की निदेशक अंशु सिन्हा के दस्तखत से 28 जनवरी को मुख्य सचिव के नाम चिट्ठी जारी हुई है. मंत्रालय ने आइएएस एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी की सूचना पर जवाब मांगा है. आइएएस एसोसिएशन सेंट्रल कमेटी के सचिव संजय भूसरेड्डी ने कार्मिक मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार ने 2005 बैच के आइएएस अधिकारी कुलदीप नारायण को बिना किसी नोटिस के निलंबित कर दिया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि जब कोई सरकार किसी आइएएस अधिकारी को निलंबित करती है, तो इसकी सूचना 15 दिनों के अंदर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को देनी होती है. लेकिन, राज्य सरकार ने इस नियम का पालन नहीं किया है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने राज्य सरकार की तरफ से इस मामले में किसी तरह का संवाद नहीं करने की बात कहते हुए जल्द विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है.