स्थायी समिति की बैठक छह व बोर्ड की बैठक 14 को,सं

संवाददाता,पटना : अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया. मेयर अफजल इमाम ने शुभकामनाएं दी. साथ ही छह फरवरी को स्थायी समिति और 14 फरवरी को निगम बोर्ड की बैठक करने का भी निर्देश दिया. बैठक का एजेंडा भी तय कर लिया गया है.–स्थायी समिति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:03 PM

संवाददाता,पटना : अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया. मेयर अफजल इमाम ने शुभकामनाएं दी. साथ ही छह फरवरी को स्थायी समिति और 14 फरवरी को निगम बोर्ड की बैठक करने का भी निर्देश दिया. बैठक का एजेंडा भी तय कर लिया गया है.–स्थायी समिति का एजेंडा – शहर की सफाई,उपकरण खरीद और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन – एलइडी लाइट लगाना – 16-16 लाख की विकास योजनाओं की जानकारी – राज्य सरकार से स्वीकृत योजनाओं की विस्तृत जानकारी – प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न की स्थिति – प्लानिंग रिपोर्ट व नक्शा पास – निगम के पैनल अधिवक्ताओं की सूची – सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल बनाना – स्लम बस्ती की योजनाओं की समीक्षा – 2015-16 में नाला उड़ाही पर चर्चा —निगम बोर्ड का एजेंडा – शहर की सफाई व नाला उड़ाही पर चर्चा

Next Article

Exit mobile version