कृष्ण मुरारी के निधन पर शोक संवेदना,सं

संवाददाता,पटना वरिष्ठ फोटोग्राफर कृष्ण मुरारी किशन के निधन पर शोक संवेदना का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. विभिन्न संगठनों ने शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल और सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने उन्हें कर्मठ फोटो पत्रकार के तौर पर याद कर श्रद्धांजलि दी. जेपी आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुंजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:03 PM

संवाददाता,पटना वरिष्ठ फोटोग्राफर कृष्ण मुरारी किशन के निधन पर शोक संवेदना का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. विभिन्न संगठनों ने शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल और सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने उन्हें कर्मठ फोटो पत्रकार के तौर पर याद कर श्रद्धांजलि दी. जेपी आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुंजय प्रसाद पांडे ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. सुलभ इंटरनेशनल के मानद नियंत्रक चंद्रमौलिश्वर प्रसाद सिंह, राज्य अर्धसरकारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संगठन मंत्री जगदीश मंडल, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अनिल सुलभ और अजय कुमार, अति पिछड़ा पसमांदा दलित आंदोलन के संयोजक मंडल सदस्य हिसामुददीन अंसारी, सत्यनारायण शर्मा, लोहार कल्याण समिति के महासचिव डॉ सत्यनारायण शर्मा, रविंद शर्मा और बिहार निषाद संघ के प्रदेश महासचिव अवध कुमार चौधरी व रामाशीष चौधरी ने इसे बिहार के पत्रकारिता जगत में कभी ना खत्म होने वाली क्षति बताया. छायाकार कृष्ण मुरारी किशन के असामयिक निधन पर पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ नीतीश कुमार टनटन ने भी शोक व्यक्त किया. प्रदेश मुखिया महासंघ, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ व अभियंत्रण संघ ने भी असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version