ईमानदारी से की मरीजों की सेवा : डॉ राजीव रंजन,सं
— डॉ शंभु शरण के निधन पर आइएमए में शोकसभा संवाददाता,पटना आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शंभु शरण के निधन से चिकित्सा जगत में शोक है. आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डॉ शरण एक बेहतरीन फिजिशियन थे. उन्होंने मरीजों की ईमानदारी से जांच की. पीएमसीएच समेत कई मेडिकल […]
— डॉ शंभु शरण के निधन पर आइएमए में शोकसभा संवाददाता,पटना आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शंभु शरण के निधन से चिकित्सा जगत में शोक है. आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डॉ शरण एक बेहतरीन फिजिशियन थे. उन्होंने मरीजों की ईमानदारी से जांच की. पीएमसीएच समेत कई मेडिकल कॉलेजों में सेवा देने के बाद वह मोतिहारी में निजी प्रैक्टिस करते थे. वह हमेशा गरीबों का इलाज कम से कम कीमत में करने की कोशिश करते थे. वह आइएमए भवन में आयोजित शोक सभा को संबोधित कर रहे थे. शोकसभा में डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ संजीव रंजन कुमार सिंह, डॉ नागेंद्र प्रसाद, डॉ डीके चौधरी, डॉ कैप्टन वीएस सिंह, डॉ बसंत सिंह, डॉ पीएनपी पाल, डॉ सचिदानंद कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ एलएन सिंह, डॉ मानवेंद्र कुमार व डॉ मिथिलेश्वर कुमार सिंह मौजूद थे.