गया संस्करण के लिए. आइआइएम के निर्माण में आ रही बाधा पर हाइकोर्ट ने मांगा जवाब
— सरकार, मगध विवि व डीएम को भेजा नोटिसविधि संवाददाता, पटना पटना उच्च न्यायालय ने गया के जिलाधिकारी, राज्य सरकार और मगध विवि को नोटिस जारी किया है. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मगध विवि परिसर में आइआइएम के निर्माण में आ रही परेशानी को लेकर सूचनाओं पर दो सप्ताह […]
— सरकार, मगध विवि व डीएम को भेजा नोटिसविधि संवाददाता, पटना पटना उच्च न्यायालय ने गया के जिलाधिकारी, राज्य सरकार और मगध विवि को नोटिस जारी किया है. मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मगध विवि परिसर में आइआइएम के निर्माण में आ रही परेशानी को लेकर सूचनाओं पर दो सप्ताह में जवाब मांगा है. समाचार पत्रों में खबर आयी थी कि मगध विवि परिसर की पचास एकड़ जमीन पर अतिक्रमण के कारण आइआइएम के निर्माण में बाधा आ रही है. मुख्य न्यायाधीश ने इसे स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार,डीएम और मगध विवि को नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि आइआइएम की एक शाखा बिहार में खोलने की घोषणा हुई हे. इसके लिए राज्य सरकार ने मगध विवि परिसर की जमीन आवंटित की है. इसको लेकर मगध विवि के कुछ कर्मी विरोध कर रहे हैं. हालांकि,सरकार ने साफ कर दिया है कि आइआइएम इसी परिसर में खुलेगा. बिहार में आइआइएम खुलने में आइआइएम इंदौर मेंटर की भूमिका निभा रहा है.