ऑपरेटर संघ का सामूहिक अवकाश समाप्त
पटना. डाटाइंट्री ऑपरेटर संघ का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को समाप्त हो गया. डाटाइंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोमवार को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश शुरू किया था. संघ की मुख्य मांगों में नियुक्ति नियमावली का गठन और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था को समाप्त कर सीधे विभाग / कार्यालय में तृतीय श्रेणी में पक्की नौकरी शामिल है. साथ ही मानदेय […]
पटना. डाटाइंट्री ऑपरेटर संघ का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को समाप्त हो गया. डाटाइंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोमवार को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश शुरू किया था. संघ की मुख्य मांगों में नियुक्ति नियमावली का गठन और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था को समाप्त कर सीधे विभाग / कार्यालय में तृतीय श्रेणी में पक्की नौकरी शामिल है. साथ ही मानदेय में प्रत्येक वर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि, हरेक माह भुगतान सुनिश्चित करना व महिला ऑपरेटर कर्मियों को नियमित महिलाकर्मियों की भांति सभी अवकाश मिलना आदि शामिल है. प्रदर्शन में सरकार के सभी विभागों में बेल्ट्रान द्वारा नियुक्त ऑपरेटर सहित संविदा पर बहाल ऑपरेटर शामिल थे.