किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहा एफसीआइ : श्याम

पटना. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसे सरकार बरदाश्त नहीं करेगी. मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मंत्री ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि एफसीआइ केंद्र सरकार की संस्था है, जो भाजपा एंड कंपनी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 1:02 AM

पटना. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसे सरकार बरदाश्त नहीं करेगी. मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मंत्री ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि एफसीआइ केंद्र सरकार की संस्था है, जो भाजपा एंड कंपनी की राजनीति से प्रेरित होकर भ्रामक बयान जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विपत्र को त्रुटि पूर्ण बताने की कोशिश की जा रही है, जबकि इस मामले में एफसीआइ को ही टेक ऑफ प्रमाणपत्र देना है. ससमय प्रमाण पत्र देना भारतीय खाद्य निगम की जिम्मेवारी है, न कि राज्य सरकार की. राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक निदेशक ने मंत्री को अवगत कराया कि अभी तक लगभग 2़5 लाख मीटरिक टन धान की खरीद हुई है. यह पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है. मंत्री ने राज्य खाद्य निगम के एमडी को धान खरीद की गति को और बढ़ाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version