हत्या या आत्महत्या: नकुल के साले को किसने दी थी धमकी !
पटना: नरेंद्र उर्फ नकुल राय व उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत का मामला पेचीदा हो गया है. पुलिस ने नकुल की जेब से हरे रंग की डायरी बरामद की है, जो बिल्कुल नयी है. पेज नंबर एक से चार तक सुसाइट नोट लिखा है. इसमें 41 हजार रुपये की उधारी चुकाने के लिए […]
अंत में पत्नी पूजा व तीनों बच्चों के हस्ताक्षर कराये गये हैं. पुलिस ने इसके आधार पर राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन, पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पायी है कि मौत की सूचना ससुराल में पहुंचने से पहले नकुल के साले विकास को किसने धमकी दी थी?
घर वाले जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक पुलिस सभी को पीएमसीएच लेकर आ गयी थी. अब सवाल यह है कि अगर नकुल ने सुसाइट नोट लिख कर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली, तो फोन से धमकी किसने दी. दूसरा सवाल डायरी से उठता है. बिल्कुल नयी डायरी क्या सिर्फ सुसाइट नोट लिखने के लिए खरीदी गयी थी? शुरुआती चार पेजों पर सुसाइट नोट डेढ़े-मेढ़े शब्दों में लिखा गया है. इसके अलावा डायरी पर कुछ और नहीं लिखा है. पुलिस ने सुसाइट नोट में लिखे आरोप के आधार पर ईंट व्यवसायी राजेश को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है, लेकिन क्या पुलिस यह पता लगायेगी कि विकास को फोन किसने किया था. हालांकि हैंड राइटिंग की जांच के लिए डायरी को एफएसएल को भेजा जा रहा है. इस मामले में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा घटना स्थल से मिले मोबाइल फोन, विकास के पास आये फोन की जांच की जा रही है. इधर, राजद ने इस घटना की जांच के लिए प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित की है. इसमें धर्मेद्र यादव, डॉ अनवर आलम, सुनील यादव, देव किशुन ठाकुर, मदन शर्मा, भाई सनोज यादव, बबन यादव, निरंजन चंद्रवंशी, रामजी व्यास पासवान व देवमुनी सिंह यादव शामिल हैं.