बेतिया में वाम एकता पर आज से होगा मंथन
— प्रकाश करात, वृंदा करात व पिल्लई पहुंचे पटना संवाददाता,पटना गुरुवार से तीन दिनों तक बेतिया में वाम एकता पर महामंथन होगा. माकपा के राज्य सम्मेलन में बिहार में पार्टी संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा होगी. इससे पहले झारखंड में माकपा के राज्य सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने चर्चा की थी. सम्मेलन में […]
— प्रकाश करात, वृंदा करात व पिल्लई पहुंचे पटना संवाददाता,पटना गुरुवार से तीन दिनों तक बेतिया में वाम एकता पर महामंथन होगा. माकपा के राज्य सम्मेलन में बिहार में पार्टी संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा होगी. इससे पहले झारखंड में माकपा के राज्य सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने चर्चा की थी. सम्मेलन में शिरकत करने माकपा के महासचिव प्रकाश करात, एस रामचंद्रन पिल्लई व वृंदा करात बुधवार को पटना पहुंचे. गुरुवार को बेतिया में माकपा की आम सभा भी होगी. माकपा के मीडिया समन्वयक गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि राज्य सम्मेलन में सभी जिलों के सम्मेलन में निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों में पार्टी की राजनीतिक नीति,पार्टी के संघर्ष, आंदोलन,सांगठनिक उपलब्धियों और कमजोरियों पर चर्चा होगी. राज्य सम्मेलन में बिहार की राजनीतिक गतिविधि, विकास के मूल्यांकन और वाम जनवादी विकल्पों के निर्माण पर भी चर्चा होगी.