मंत्री विवाद से चरमरायी कानून- व्यवस्था : रालोसपा
संवाददाता,पटना.रालोसपा नेताओं ने कहा कि सीएम जीतन राम मांझी के साथ मंत्रियों के बीच बढ़ रहा विवाद पूर्व सीएम नीतीश कुमार की सोची समझी साजिश का नतीजा है.विवाद से जहां प्रदेश का विकास कार्य ठप है,वहीं कानून व्यवस्था बदतर हो गयी है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो. अभयानंद सुमन व मनोज लाल दास […]
संवाददाता,पटना.रालोसपा नेताओं ने कहा कि सीएम जीतन राम मांझी के साथ मंत्रियों के बीच बढ़ रहा विवाद पूर्व सीएम नीतीश कुमार की सोची समझी साजिश का नतीजा है.विवाद से जहां प्रदेश का विकास कार्य ठप है,वहीं कानून व्यवस्था बदतर हो गयी है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो. अभयानंद सुमन व मनोज लाल दास मनु ने कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार का फिर से सीएम बनने का सपना टूट गया, तो वह मंत्रियों को टकरा कर राजनीति की रोटी सेंकने में लगे हैं. पहले जदयू प्रवक्ताओं से सीएम जीतन राम मांझी को अपमानित कराने का काम किया गया. जब इसमें सफलता नहीं मिली, तो अब मंत्रियों से अपमानित कराने का काम हो रहा है. अधिकारी सरकार के निर्देशों को मानने के बजाय मार्च लूट में लगे हैं. दस माह तक विकास कार्य करने के बजाय दो माह में समाप्त कर बड़े पैमाने पर मार्च लूट की सिद्धांत पर अधिकारी कार्य कर रहे हैं.