सिपाही पुत्र की हत्या में शामिल अपराधी लिये जायेंगे रिमांड पर
संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कारकेड में शामिल सिपाही सुरेश प्रसाद के पुत्र रवि कुमार (32) के हत्या मामले में पकड़े गये अपराधियों को पटना पुलिस रिमांड पर लेगी. इन अपराधियों के पास से एके-47 के सात व इनसास के एक कारतूस समेत प्वाइंट 32 व नाइन एमएम पिस्टल के भी कुछ गोलियां बरामद […]
संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कारकेड में शामिल सिपाही सुरेश प्रसाद के पुत्र रवि कुमार (32) के हत्या मामले में पकड़े गये अपराधियों को पटना पुलिस रिमांड पर लेगी. इन अपराधियों के पास से एके-47 के सात व इनसास के एक कारतूस समेत प्वाइंट 32 व नाइन एमएम पिस्टल के भी कुछ गोलियां बरामद की गयी थीं. पुलिस इस बात पर अनुसंधान में लगी है कि एके-47 व इनसास के कारतूस इन लोगों के पास कहां से पहुंचे, क्योंकि ये कारतूस बाजार में उपलब्ध नहीं होते हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इससे गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सकता है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि रिमांड पर लेने के बाद अपराधियों से कारतूस के संबंध में पूछताछ की जायेगी. मालूम हो कि रोहित कुमार उर्फ बिट्टु कुमार- गर्दनीबाग, साहिल कुमार उर्फ लोकी- परसा बाजार, रंजीत कुमार- बेऊर, अनिल पासवान- परसा बाजार व रंजन कुमार- बेऊर को गिरफ्तार किया गया था.