profilePicture

जल प्रबंधन व नदी जोड़ योजना का प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा

–15 तक तैयार होगा जल प्रबंधन व नदी जोड़ योजना का प्रस्ताव– फरक्का बराज के सिल्ट की गंभीर समस्या से निजात के लिए भी बन रहा प्रस्ताव संवाददाता, पटना बिहार में बेहतर जल प्रबंधन और नदी जोड़ योजना की स्वीकृति के लिए केंद्रीय नीति आयोग को जल संसाधन विभाग प्रस्ताव भेजेगा. जल संसाधन विभाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 9:02 PM

–15 तक तैयार होगा जल प्रबंधन व नदी जोड़ योजना का प्रस्ताव– फरक्का बराज के सिल्ट की गंभीर समस्या से निजात के लिए भी बन रहा प्रस्ताव संवाददाता, पटना बिहार में बेहतर जल प्रबंधन और नदी जोड़ योजना की स्वीकृति के लिए केंद्रीय नीति आयोग को जल संसाधन विभाग प्रस्ताव भेजेगा. जल संसाधन विभाग ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है. 15 फरवरी के पहले तक जल प्रबंधन और नदी जोड़ योजना का प्रस्ताव तैयार हो जायेगा. बिहार दौरे के क्रम में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने नदी जोड़ योजना और बेहतर जल प्रबंधन की योजनाओं का प्रस्ताव केंद्रीय नीति आयोग को भेजने का सुझाव बिहार सरकार को दिया था. उन्होंने गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अलग से प्रोजेक्ट बनाने का बिहार के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया था. उन्होंने बिहार में जल संसाधन विभाग की पहले से कार्यान्वित योजनाओं और वित्तीय व तकनीकी संकट को ले कर रुकी योजनाओं की रिपोर्ट भी नीति आयोग को भेजने की सलाह दी थी. जल संसाधन विभाग गंगा नदी के प्रवाह को पटना शहर के निकट से प्रवाहित कराने और फल्गु नदी के लिए पायलट प्रजेक्ट बना रहा है. नीति आयोग की बैठक के पूर्व बिहार की जल प्रबंधन और नदी जोड़ योजनाओं की बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के जल संसाधन और पर्यावरण विभाग की कमेटी के साथ विचार-विमर्श होगा. फरक्का बराज को ले कर सिल्ट की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए भी जल संसाधन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version