कैपिटल एक्सप्रेस में यात्रियों का बैग चुरानेवाला एक गिरफ्तार, नौ फरार
फोटो- फतुहा में एक पिस्तौल और दो बैग के साथ जीआरपी ने पकड़ासंवाददाता, पटनाट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देनेवाले गिरोह के एक सदस्य राहुल को रेल पुलिस ने बुधवार को पकड़ा. उसके पास से चोरी के दो बैग भी बरामद हुए, जो कैपिटल एक्सप्रेस के किसी यात्री की है. वारदात को अंजाम देने […]
फोटो- फतुहा में एक पिस्तौल और दो बैग के साथ जीआरपी ने पकड़ासंवाददाता, पटनाट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देनेवाले गिरोह के एक सदस्य राहुल को रेल पुलिस ने बुधवार को पकड़ा. उसके पास से चोरी के दो बैग भी बरामद हुए, जो कैपिटल एक्सप्रेस के किसी यात्री की है. वारदात को अंजाम देने में शामिल नौ अन्य बदमाश फरार हो गये है. चोरी की घटना बुधवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे की है. रेल पुलिस ने बताया गया कि खुसरूपुर का राहुल (19) अपने सदस्यों को लेकर ट्रेन में दूसरी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इसी दौरान पुलिस ने फतुहा स्टेशन पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. इनमें से राहुल तो पकड़ा गया, लेकिन अन्य सदस्य आउटर पर ही उतर कर फरार हो गये. पुलिस अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए दौड़-भाग तेज कर दी है. पटना जीआरपी के इंस्पेक्टर संजय पांडे ने बताया कि पटना-हावड़ा लाइन में यह लोग घटना को अंजाम दे रहे थे. राहुल के पास से एक देशी पिस्तौल व दो बैग मिला है.पंद्रह साल की उम्र से करता था चोरी : पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह 15 साल की उम्र से ही चलती ट्रेनों में यात्रियों का बैग पार कर लेता था. साथ ही फतुहा से पटना के बीच पड़नेवाले सभी बड़े स्टेशनों पर यात्रियों के साथ लूट-पाट करते थे. चार साल में उसने कई लाख के माल का गबन किया है. इसके साथ गिरोह के नौ और सदस्य भी होते थे, जिनको पुलिस तलाश रही है.