कल युवा महोत्सव, मिलेगा स्टूडेंट्स को पुरस्कार
पटनास्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती पर पटना यूनिवर्सिटी में एनएसएस द्वारा युवा महोत्सव 2015 का आयोजन जनवरी में हुआ था. इस दौरान पीयू के विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न कंपीटीशन आयोजित हुई थी. सभी कंपीटीशन में फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को छह फरवरी को व्हीलर सीनेट हॉल में पुरस्कृत किया जायेगा. […]
पटनास्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती पर पटना यूनिवर्सिटी में एनएसएस द्वारा युवा महोत्सव 2015 का आयोजन जनवरी में हुआ था. इस दौरान पीयू के विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न कंपीटीशन आयोजित हुई थी. सभी कंपीटीशन में फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को छह फरवरी को व्हीलर सीनेट हॉल में पुरस्कृत किया जायेगा. एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर डॉ सुहेली ने बताया कि छह फरवरी को युवा महोत्सव 2015 मनाया जा रहा है. इसका उद्घाटन 10 बजे पीयू के व्हीलर सीनेट हॉल में होगा. उन्होंने विभिन्न कंपीटीशन में फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को कार्यक्रम में मौजूद रहने का संदेश दिया है. कार्यक्रम का उद्घाटन मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयू कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री करेंगे. ये होंगे पुरस्कृत गायन में- सेतु सिंह, शुभम राज, रौशन कुमार पाठक प्रश्न मंच में- यशा, अंजलि शाही, रघुवीर कुमार राम, अर्चना चौधरी, निधि कविता में- साक्षी, प्रियदर्शनी, स्तुति स्लोगन में- तन्वी सिन्हा, सुमन, विकास कुमार झा, राकेश, पूजा नवीभाषण में – मोना, रुपम, अलीशा भारती, स्वप्नम रंगोली में- खुशबू, नेहा शर्मा, मेघा नृत्य में- दीपांजली सिन्हा, रोशनी मोंगा. प्रिशिता आकांक्षा