कृष्ण मुरारी के परिजन से मिले चिराग पासवान
फोटो पटना. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान छायाकार स्व कृष्ण मुरारी किशन के परिजनों से मिले. दरियापुर स्थित आवास पर चिराग किशन के पुत्र जय किशन व सोनू किशन, भाई कृष्ण मोहन शर्मा व मां से मिल सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में हमलोग उनके साथ हैं. छायाकार […]
फोटो पटना. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान छायाकार स्व कृष्ण मुरारी किशन के परिजनों से मिले. दरियापुर स्थित आवास पर चिराग किशन के पुत्र जय किशन व सोनू किशन, भाई कृष्ण मोहन शर्मा व मां से मिल सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में हमलोग उनके साथ हैं. छायाकार कृष्ण मुरारी किशन के बारे में उन्होंने कहा कि राजनीति में कदम रखने के दौरान मेरी सबसे अधिक तसवीर उन्होंने खींची थी. उसकी भरपाई मुश्किल है. इधर, प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि चिराग ने दुर्घटना में घायल पटना महानगर के जिला महासचिव परमानंद गुप्ता से मिल हरसंभव मदद की बात कही. सांसद के साथ अशरफ अंसारी, सौरभ पांडेय, मो कमाल परवेज, ई बीएन सिंह, दीनबंधु मिश्रा, कामेश्वर यादव, वकील यादव, शक्ति पासवान, संजीव सरदार,कृष्ण सिंह व दर्पण यादव मौजूद थे.