आइजीआइएमएस का स्थापना दिवस समारोह 12 से, सीएम करेंगे उद्घाटन
– दो दिनों तक चलेगा कार्यक्रम, 31 वर्षों की यात्रा के संस्मरण का भी होगा विमोचनसंवाददाता, पटनाआइजीआइएमएस के 31 साल पूरे होने पर 12 से 14 फरवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के 31 वर्षों की यात्रा के संस्मरणों की एक स्मारिका का भी विमोचन […]
– दो दिनों तक चलेगा कार्यक्रम, 31 वर्षों की यात्रा के संस्मरण का भी होगा विमोचनसंवाददाता, पटनाआइजीआइएमएस के 31 साल पूरे होने पर 12 से 14 फरवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. उद्घाटन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के 31 वर्षों की यात्रा के संस्मरणों की एक स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा और शैक्षणिक सत्र व प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर हास्य कवि सम्मेलन एवं आनंद मेला भी लगेंगे. तीन दिवसीय आयोजन में संस्थान द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जायेगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, भारत सरकार प्रो. (डॉ) जगदीश प्रसाद उपस्थित रहेंगे. संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास के नेतृत्व में पूरे कार्यक्रम की तैयारी चल रही है.