बस भाड़ा कम करने को लेकर ट्रांसपोर्टर लेंगे निर्णय

– छह फरवरी को मीठापुर बस पड़ाव में ट्रांसपोर्टरों की होगी बैठकसंवाददाता,पटना.पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार कमी होने के बाद ट्रांसपोर्टर भाड़ा में कटौती करने पर विचार कर रहे हैं. ट्रांसपोर्टरों को इस बात का एहसास हो रहा है कि इसका फायदा जनता को अवश्य मिलना चाहिए. इसके लिए छह फरवरी को मीठापुर बस पड़ाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 12:02 AM

– छह फरवरी को मीठापुर बस पड़ाव में ट्रांसपोर्टरों की होगी बैठकसंवाददाता,पटना.पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार कमी होने के बाद ट्रांसपोर्टर भाड़ा में कटौती करने पर विचार कर रहे हैं. ट्रांसपोर्टरों को इस बात का एहसास हो रहा है कि इसका फायदा जनता को अवश्य मिलना चाहिए. इसके लिए छह फरवरी को मीठापुर बस पड़ाव में ट्रांसपोर्टर बैठेंगे. इसमें ट्रांसपोर्टर भाड़ा में कमी करने का निर्णय लेंगे. राज्य भर के ट्रांसपोर्टर अपना सुझाव रखते हुए विचार-विमर्श करेंगे. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि बस भाड़ा में कमी करने के मुद्दे पर छह फरवरी को ट्रांसपोर्टरों की बैठक होगी. बैठक में सभी ट्रांसपोर्टरों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल कीमत में कमी का फायदा जनता को मिलेगा. पिछले साल अगस्त माह से पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार कमी हो रही है. अगस्त माह में पेट्रोल प्रति लीटर 80 रुपये 12 पैसे व डीजल की कीमत 63 रुपये 87 पैसे थी. वर्तमान में डीजल 51 रुपये 25 पैसे व पेट्रोल 63 रुपये 44 पैसे है. परिवहन मंत्री रमई राम ने कीमत लगातार कम होने से भाड़ा कम करने का ट्रांसपोर्टरों से आग्रह कर चुके हैं. इस दिशा में अब तक दो बार बैठक कर चुके हैं. इसके बाद भी भाड़ा में कमी नहीं हुई है. इसके पीछे ट्रांसपोर्टरों का तर्क है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी हुई है,लेकिन वाहन पार्टस के दाम बढ़े हैं.

Next Article

Exit mobile version