शिक्षक पुरस्कार के लिए मांगे गये शिक्षकों के नाम

पटना: शिक्षक दिवस (पांच सितंबर)पर शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शिक्षकों के नाम के चयन के लिए शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. विभाग के प्रधान सचिव आर.के.महाजन ने राष्ट्रीय पुरस्कार और राजकीय पुरस्कार के लिए जिलों से शिक्षकों के नाम और उनकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:53 AM
पटना: शिक्षक दिवस (पांच सितंबर)पर शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शिक्षकों के नाम के चयन के लिए शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. विभाग के प्रधान सचिव आर.के.महाजन ने राष्ट्रीय पुरस्कार और राजकीय पुरस्कार के लिए जिलों से शिक्षकों के नाम और उनकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए जहां सिर्फ वेतनमान पर नियुक्त शिक्षकों को ही मौका मिलेगा, वहीं राजकीय पुरस्कार के लिए नियोजित शिक्षक भी नामित हो सकते हैं. 28 फरवरी तक विस्तृत जानकारी लेकर जिलों को शिक्षा विभाग में जमा करना होगा. इसमें सरकार द्वारा संचालित प्रारंभिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होंगे. जिला स्तर की एक कमेटी अपने जिले में योग्य शिक्षक की कमेटी का चयन करेगी.
कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी संयोजक और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के एक प्राचार्य और माध्यमिक विद्यालय के एक प्राचार्य सदस्य के रूप में रहेंगे. राजकीय पुरस्कारों के लिए 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए होना आवश्यक है. इसके अलावा राज्य पुरस्कार के लिए भी हर जिला माध्यमिक स्कूल के दो शिक्षकों के नामों की अनुशंसा अनिवार्य रूप से करे. हर जिले से दो प्रारंभिक स्कूलों के दो शिक्षक व दो शिक्षिकाओं का नाम आना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version