बेटी होने से नाराज पति ने पत्नी को मार डाला

पटना: कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड में ससुरालवालों ने दहेज के लिए बहू सोनी देवी (23) की गला दबा कर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार की है. जानकारी मिलने पर पहुंचे भाई सोनू (सुलतानगंज, गरहुआ टोला) ने कंकड़बाग थाने में सोनी के पति कपड़ा दुकानदार पति अमित कुमार उर्फ पिंटू व उसके अन्य परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:57 AM
पटना: कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड में ससुरालवालों ने दहेज के लिए बहू सोनी देवी (23) की गला दबा कर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार की है. जानकारी मिलने पर पहुंचे भाई सोनू (सुलतानगंज, गरहुआ टोला) ने कंकड़बाग थाने में सोनी के पति कपड़ा दुकानदार पति अमित कुमार उर्फ पिंटू व उसके अन्य परिजनों के खिलाफ इसकी हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने बुधवार को अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उधर अमित कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. इधर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में
सोनी देवी के परिजनों व स्थानीय
लोगों ने कंकड़बाग ओल्ड बाइपास को चांदमारी रोड के सामने सड़क जाम कर दी. इसके कारण यातायात बाधित हुई . जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और आंशिक बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अतनु दत्ता ने बताया कि मामला हत्या का है या खुदकुशी का, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद पता चलेगा.
चार दिन पहले मायके से लाया था पति
सुलतानगंज के स्व कल्लू प्रसाद की बेटी सोनी देवी व चांदमारी रोड नंबर एक निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार (चिरैयाटांड़ पुल के निकट कपड़ा दुकान) की शादी 2012 में हुई थी. इन दोनों से एक नौ माह की बेटी भी है. सोनी देवी कई दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी. चार दिन पहले ही अमित अपनी ससुराल गया था और सोनी व बेटी को अपने साथ लेकर घर आया था.
पहले दी थी तबीयत खराब होने की सूचना
सोनी के भाई सोनू ने बताया कि मंगलवार को सुबह में जानकारी मिली कि उसकी बहन की तबीयत खराब है. वे लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं. इसके बाद बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है और उसका शव घर पर है. वह जब घर पर पहुंचा, तो उसे बताया गया कि उसने खुदकुशी कर ली. उसने बताया कि सोनी की गला दबा कर हत्या की गयी है और उसे खुदकुशी का मामला देने का प्रयास किया गया है. सोनू ने बताया कि ससुरालवाले को बेटी होने को लेकर काफी गुस्सा था. इसके अलावा वह दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करता था. इसे लेकर वह पहले भी बहन को प्रताड़ित कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version