28 शहरों में सोलर एलइडी स्ट्रीट लाइट की योजना पड़ी ठप
संवाददाता,पटनासूबे के 28 शहरों में सोलर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के योजना ठप है. दो साल पहले डीएफआइडी, स्पर के माध्यम से इस योजना की शुरुआत की गयी थी. पहले चरण में 16 शहरों की सड़कों को रोशन करना था. दानापुर में 149, खगौल में 57, फुलवारीशरीफ में 81, हाजीपुर में 120, बेगूसराय में 203, […]
संवाददाता,पटनासूबे के 28 शहरों में सोलर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के योजना ठप है. दो साल पहले डीएफआइडी, स्पर के माध्यम से इस योजना की शुरुआत की गयी थी. पहले चरण में 16 शहरों की सड़कों को रोशन करना था. दानापुर में 149, खगौल में 57, फुलवारीशरीफ में 81, हाजीपुर में 120, बेगूसराय में 203, सीवान में 121, मोतिहारी में 250, गया में 396, बोधगया में 170, डेहरी में 160, औरंगाबाद में 124, नवादा में 100, पूर्णिया में 201, कटिहार में 204, भागलपुर में 330 व जमालपुर में 102 सोलर एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगनी थीं. नगर विकास विभाग की सहमति से वर्ष 2012 में रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल (आरएफपी) निकाला गया था. दो साल हो गये. न तो डीएफआइडी और न ही टेंडर जारी करनेवाली एजेंसी बुड़को के किसी अधिकारी को इसकी जानकारी है. मोतिहारी नगर पर्षद के अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना का कहना है कि स्ट्रीट लाइट के लिए योजना की मांग तो कर ली गयी, लेकिन अब तक इस दिशा में क्या कार्रवाई की गयी, निकायों को अभी तक नहीं बताया गया. फुलवारीशरीफ नगर पर्षद अध्यक्ष खालदा यूसुफ ने बताया कि अभी तक स्ट्रीट लाइट के लिए कोई संपर्क नहीं किया गया है, जबकि पहले इसकी योजना मांगी गयी थी.