रेल मंत्री से मिले रूडी
पटना. छपरा की नयी व पुरानी रेल परियोजनाओं को इस बार के रेल बजट में जगह मिलेगी. यह भरोसा रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री व छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी को दिया है. गुरुवार को रूडी ने रेलमंत्री से मुलाकात कर बताया कि खैरा स्टेशन के पास पूर्ण […]
पटना. छपरा की नयी व पुरानी रेल परियोजनाओं को इस बार के रेल बजट में जगह मिलेगी. यह भरोसा रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री व छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी को दिया है. गुरुवार को रूडी ने रेलमंत्री से मुलाकात कर बताया कि खैरा स्टेशन के पास पूर्ण रैक साइडिंग, छपरा-मढ़ौरा-मशरक-थावे लाइन और माल ढुलाई के लिए छपरा ग्रामीण स्टेशन को चालू कराने की योजना राशि आवंटन की प्रतीक्षा में अटकी है. उन्होंने छपरा-मुजफ्फरपुर लाइन के अलावा छपरा जंकशन, छपरा कचहरी स्टेशन और समपार फाटक संख्या 46, 47 और 48 पर उपरि पुल के निर्माण के लिए बजट में राशि का प्रावधान करने का भी अनुरोध किया.