कई तरह की ट्रेनिंग लेगें पुलिस अधिकारी

सूबे के 39 पुलिस अधिकारियों को दी जायेगी ट्रेनिंगडीएसपी/ समादेष्टा स्तर के हैं अधिकारीलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीपीएससी से पासआउट राज्य के 39 परिवीक्ष्यमान डीएसपी और समादेष्टा को कई विषयों पर ट्रेनिंग दी जायेगी. यह ट्रेनिंग सीआइएमपी में आगामी 09 फरवरी से दी जायेगी. यह विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम एक सप्ताह का होगा. इस बारे में और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

सूबे के 39 पुलिस अधिकारियों को दी जायेगी ट्रेनिंगडीएसपी/ समादेष्टा स्तर के हैं अधिकारीलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीपीएससी से पासआउट राज्य के 39 परिवीक्ष्यमान डीएसपी और समादेष्टा को कई विषयों पर ट्रेनिंग दी जायेगी. यह ट्रेनिंग सीआइएमपी में आगामी 09 फरवरी से दी जायेगी. यह विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम एक सप्ताह का होगा. इस बारे में और जानकारी देते हुए संस्थान के मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज गौरव रविराज ने बताया कि ‘इंट्रोडक्शन टू मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट’ के अंतर्गत होने वाले इस कार्यक्रम का मकसद लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को कंट्रोल करने में बेहतर तरीके से कार्य करने की क्षमता को और विकसित करना है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को बिहार पुलिस अकादमी के पहल पर आयोजित किया जा रहा है.बॉक्स मैटरइन विषयों के अंतर्गत दी जायेगी ट्रेनिंग’लर्निंग रीडिंग एंड स्पीकिंग’, ‘मोटिवेशन एंड लीडरशीप’, ‘क्राइसिस मैनेजमेंट’, ‘डिसीजन मेकिंग’, ‘हाउ टू मैनेज कॉनफ्लिकशन’, ‘चेंज मैनेजमेंट’, ‘इफेक्टिव मीटिंग’ और ‘डेवलपिंग योरसेल्फ’.

Next Article

Exit mobile version