पार्टी से बगावत पर उतरे मांझी, कहा विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ मुझे
संवाददाता.पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी जदयू से बगावत पर उतर आये हैं. सात फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाये जाने पर बिफरे मांझी ने गुरुवार की देर रात कहा कि विधायक दल की बैठक बुलाये जाने का अधिकार सिर्फ मुख्यमंत्री को ही है. उन्होंने सात फरवरी को बुलायी गयी बैठक को अनाधिकृत […]
संवाददाता.पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी जदयू से बगावत पर उतर आये हैं. सात फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाये जाने पर बिफरे मांझी ने गुरुवार की देर रात कहा कि विधायक दल की बैठक बुलाये जाने का अधिकार सिर्फ मुख्यमंत्री को ही है. उन्होंने सात फरवरी को बुलायी गयी बैठक को अनाधिकृत करार देते हुए अपने इस्तीफे की खबर को भी निराधार करार दिया है. मुख्यमंत्री आवास की ओर से जारी बयान में उन्होंने कहा कि सीएम के इस्तीफे की खबर बेबुनियाद है. विधायक दल की बैठक की खबर आने के बाद 01 अणे मार्ग पर मांझी समर्थक मंत्रियों का जुटान हुआ, जिसमें उनसेइस्तीफा नहीं देने की सलाह दी गयी. इसके बाद ही मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री के नाम बयान जारी किया गया.