संस्कृत शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना 20 से
पटना. बिहार संस्कृत शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य सरकार संस्कृत शिक्षकों के प्रति गंभीर नहीं है. इसके कारण 3776 एवं 711 में से मंत्री परिषद से स्वीकृत 300 एवं बोर्ड से अनुशंसित 614 कोटि के संस्कृत विद्यालयों […]
पटना. बिहार संस्कृत शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य सरकार संस्कृत शिक्षकों के प्रति गंभीर नहीं है. इसके कारण 3776 एवं 711 में से मंत्री परिषद से स्वीकृत 300 एवं बोर्ड से अनुशंसित 614 कोटि के संस्कृत विद्यालयों की प्रस्वीकृति आज तक नहीं मिली. ऐसे में संघ ने बाध्य होकर नौ सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष का एलान किया है, जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं क रती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.