पीयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी ने दिया धरना
संवाददाता, पटना प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक अव्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया. विवि मुख्य द्वार पर धरने में छात्रों ने बदहाल स्थिति दुख जाहिर करते हुए छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की. छात्रों ने विवि प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये. परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति […]
संवाददाता, पटना प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक अव्यवस्था के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया. विवि मुख्य द्वार पर धरने में छात्रों ने बदहाल स्थिति दुख जाहिर करते हुए छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की. छात्रों ने विवि प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये. परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि पटना विवि का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसे आज के विवि प्रशासक धूमिल करने का काम कर रहे हैं. एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा विभाग में बड़े बजट लाने का लगातार ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य के सभी विवि में शैक्षिक और आधारभूत संरचना की बदहाली सरकार के वायदों की पोल खोल रही है. केजी से पीजी तक की पढ़ाई की व्यवस्था एवं परिणाम दिशाहीन संकल्प शक्ति का पर्याय बन चुकी है. धरने में विवि प्रमुख हिमांशु यादव एवं विभाग संयोजक सुजीत पांडेय ने युवाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागृत करते हुए विवि प्रशासन पर छात्रों का शोषण करने का आरोप लगाया. धरने को विवि संयोजक अमित शर्मा, जिला संयोजक विजय प्रताप, प्रदेश के कार्यकारी परिषद सदस्य प्रणय सिंह, श्रीराम शर्मा, विवि उपाध्यक्ष अमित चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. धरने का संचालन टीएसवीपी प्रांत प्रमुख गौरव सुंदरम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विवि मंत्री दिव्यांशु भारद्वाज ने किया. धरने के पश्चात छात्र नेताओं एक शिष्टमंडल प्रति कुलपति को 28 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.