चार घंटे बंद रहा आर ब्लॉक गेट,सं
– शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी- वाहनों की लगी लंबी कतार संवाददाता,पटनाशहर में विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के कारण आर ब्लॉक गेट चार घंटे बंद रहा. गेट शाम साढ़े पांच बजे खुला. इस कारण बुद्ध मार्ग, अदालतगंज मार्ग, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलंबर व न्यू डाकबंगला रोड में वाहनों की लंबी कतार […]
– शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी- वाहनों की लगी लंबी कतार संवाददाता,पटनाशहर में विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के कारण आर ब्लॉक गेट चार घंटे बंद रहा. गेट शाम साढ़े पांच बजे खुला. इस कारण बुद्ध मार्ग, अदालतगंज मार्ग, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलंबर व न्यू डाकबंगला रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आर ब्लॉक गेट बंद होते ही मीठापुर आरओबी से आने वाले वाहन बुद्ध मार्ग की ओर आने लगे. वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण जाम की स्थिति आ गयी. हालांकि यातायात पुलिस के चौकस के कारण लोगों को कम परेशानी हुई. संगठनों का जुलूस गांधी मैदान से शुरू होकर पटना जंकशन व जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक गेट पहुंचा. छात्र राजद के जुलूस के दौरान डाकबंगला चौराहा पर पुलिस से भिड़ंत हुई. इस कारणयातायात व्यवस्था चरमरायी. दूसरा संगठन एग्जिबिशन रोड से डाकबंगला चौराहा आने वाले फ्लैंक पर था. इस कारण उस फ्लैंक पर आवागमन ठप हो गया. यातायात पुलिसकर्मियों ने रूट को डायवर्ट कर दिया और एग्जिबिशन रोड या जमाल रोड से आने वाले वाहनों को एसपी वर्मा की ओर मोड़ दिया गया. इधर, बोरिंग रोड इलाके में भी लोगों को जाम के कारण परेशानी हुई.