बस की चपेट में आयी बच्ची, मौत ,सं

— ऑटो से सिर किया बाहर, झटके से गिर हुआ हादसा – नशा के कारण पिता नहीं कर सका बचाव – चिरैयाटांड़ पुल पर हुई दुर्घटना संवाददाता,पटना ऑटो से जाने के दौरान गुरुवार को दिन में करीब 3 बजे मासूम बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. वह ऑटो में किनारे बैठी थी. अचानक उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:02 PM

— ऑटो से सिर किया बाहर, झटके से गिर हुआ हादसा – नशा के कारण पिता नहीं कर सका बचाव – चिरैयाटांड़ पुल पर हुई दुर्घटना संवाददाता,पटना ऑटो से जाने के दौरान गुरुवार को दिन में करीब 3 बजे मासूम बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. वह ऑटो में किनारे बैठी थी. अचानक उसने सिर ऑटो से बाहर किया और पीछे से आ रही बस की चपेट में आ गयी. पहिये के नीचे आने के कारण उसकी तत्काल मौत हो गयी. दुर्घटना के दौरान पिता नशे में धुत था. पिता बच्ची के बगल में ऑटो में बैठा था,लेकिन वह बचाव नहीं कर सका. वह यारपुर स्थित ससुराल आया था. पत्नी से मिलने के बाद बेटी को लेकर घर लौट रहा था.पटना सिटी के खाजेकलां पानी टंकी के अमर प्रसाद की पत्नी कुछ दिनों से मायके में है. गुरुवार को अमर प्रसाद ससुराल आया था. इस दौरान अमर का पत्नी से कहासुनी हो गयी थी. इस पर वह अपनी तीन वर्षीया बच्ची लक्ष्मी को लेकर घर लौटने लगा. वह ऑटो से चिरैयाटांड़ पुल होकर जा रहा था. ऑटो में बैठे लोगों के मुताबिक लक्ष्मी ने अचानक सिर बाहर किया और पीछे से आ रही बस की चपेट मंे आ गयी. झटके से बस के पहिये के नीचे आ गयी, जिससे कुचल कर तत्काल मौत हो गयी. पुलिस पहुंची,तो बच्ची का पिता नशे में मिला. वह तत्काल कुछ नहीं बता सका. उसे थाने में बैठाया गया था. शाम को नशा उतरने पर उसने पूरी बात बतायी. पुलिस बस की तलाश कर रही है. लोगों का कहना है कि अगर पिता नशे में नहीं होता, तो वह बेटी को बचा सकता था.

Next Article

Exit mobile version