डीपीएम ग्रुप ने विवेक ओबेरॉय को बनाया ब्रांड एंबेसडर,विज्ञापन,सं

संवाददाता,पटना डीपीएम ग्रुप ऑफ कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी के चेयरमैन सह मुख्य प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि विवेक ओबेरॉय को ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने से कंपनी को एक और नयी पहचान मिली है. कंपनी का वर्तमान में बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल में 16 आवासीय,व्यावसायिक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:02 PM

संवाददाता,पटना डीपीएम ग्रुप ऑफ कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी के चेयरमैन सह मुख्य प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि विवेक ओबेरॉय को ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने से कंपनी को एक और नयी पहचान मिली है. कंपनी का वर्तमान में बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल में 16 आवासीय,व्यावसायिक और टाउनशिप का निर्माण चल रहा है. पटना में बेली रोड पर शिवधारी इनक्लेव, एम्स बाल्मी में केशव इनक्लेव,गोला रोड में धनराज विला, न्यू पाटलिपुत्र स्टेशन पर कमला हेरिटेज,लखनीबिगहा दानापुर में डीपीएम पर्ल एवं वासुदेव कुंज है. टाउनशिप प्रोजेक्ट दीदारगंज चेकपोस्ट के पास 10 एकड़ में और दूसरा धनबाद में 25 एकड़ में निर्माण हो रहा है. कंपनी का रांची एवं हजारीबाग में डीपीएम कंपनी एवं डीपीएम व्हाइट्स के नाम से काम चल रहा है. ग्रुप के अंतर्गत तीन कंपनियां डीपीएम इंफ्रास्ट्रक्चर एवं हाउसिंग, डीपीएम रियल एस्टेट्स एवं मार्केटिंग एवं समर्पण एजुकेशनल ट्रस्ट है. ट्रस्ट आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई एवं रहने का खर्च देता है.

Next Article

Exit mobile version