दनियावां की खबर सं / पेज 6
नौ दिवसीय सूर्य नारायण महायज्ञ प्रारंभ (फोटो)दनियावां . दनियावां बाजार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में गुरुवार से नौ दिवसीय सूर्यनारायण महायज्ञ वृंदावन से आये श्री श्री 1008 महामांडेश्वर दिनेशानंद बाबा द्वारा प्रारंभ किया गया. मौके पर विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, नंद किशोर दीक्षित, रजनीकांत तिवारी, ऋषिकेश बनारसी साधक सुनील कुमार, सुनैना देवी, रघुवंश नारायण, […]
नौ दिवसीय सूर्य नारायण महायज्ञ प्रारंभ (फोटो)दनियावां . दनियावां बाजार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में गुरुवार से नौ दिवसीय सूर्यनारायण महायज्ञ वृंदावन से आये श्री श्री 1008 महामांडेश्वर दिनेशानंद बाबा द्वारा प्रारंभ किया गया. मौके पर विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, नंद किशोर दीक्षित, रजनीकांत तिवारी, ऋषिकेश बनारसी साधक सुनील कुमार, सुनैना देवी, रघुवंश नारायण, उमाशंकर पांडेय, छोटू कुमार आदि मौजूद थे. शिक्षकों का धरना आजदनियावां . प्रखंड में कार्यरत सभी नियोजित पंचायत/प्रखंड शिक्षक अपने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रखंड कार्यालय में शनिवार को देंेगे. यह जानकारी पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार ने दी.