निगम के आर्किटेक्ट के नाम पर बनाता था नक्शा, जालसाज गिरफ्तार
– कोतवाली पुलिस ने मौर्या लोक से किया गिरफ्तारसंवाददाता,पटना नगर निगम पटना के आर्किटेक्ट रूपक कुमार के नाम पर राजधानी में एक जालसाज फर्जीवाड़ा कर रहा था. आर्किटेक्ट के नाम पर फर्जी मुहर बना कर भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करता था. जालसाजी कर पैसा कमा रहे आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को मौर्या […]
– कोतवाली पुलिस ने मौर्या लोक से किया गिरफ्तारसंवाददाता,पटना नगर निगम पटना के आर्किटेक्ट रूपक कुमार के नाम पर राजधानी में एक जालसाज फर्जीवाड़ा कर रहा था. आर्किटेक्ट के नाम पर फर्जी मुहर बना कर भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करता था. जालसाजी कर पैसा कमा रहे आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को मौर्या लोक से गिरफ्तार किया है. उसके पास से रूपक कुमार के नाम की मुहर व अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इसमें नगर निगम के एक चपरासी की भूमिका सामने आयी है. पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मूल रूप से मोकामा का रहने वाला रंजीत कुमार पटना के कुम्हरार के भागवत नगर में किराये का मकान लेकर रहता है. वह जालसाजी कर मकान का नक्शा बनाता था. नक्शे पर नगर निगम के आर्किटेक्ट रूपक कुमार के नाम की मुहर व दस्तखत करता था. निशानदेही पर पुलिस ने नगर निगम के चपरासी कामेश्वर सिंह को हिरासत में लिया है.