श्री वर्मा ने बताया कि मल्टी मॉडल टर्मिनल वाराणसी व साहिबगंज में बनाने की योजना है, जबकि फरक्का बराज काआधुनिकीकरण किया जायेगा. इसके साथ कटवा में भी कार्य होगा. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शशि शेखर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार जल मार्ग को सशक्त बनाने की योजना में सहयोग करेगी. इसके लिए यह बैठक हुई है. बैठक में अमिताभ वर्मा के अलावा कैप्टन प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, निनी के परियोजना निदेशक कैप्टन आइबी सोंलकी और विश्व बैंक के चार सदस्य अरणय बंधोपाध्याय, हैरी, रिचर्ड व कर्नल सुनील कुमार शामिल थे.
Advertisement
जलमार्ग सशक्त होने से बढ़ेगा व्यापार
पटना सिटी: गायघाट स्थित राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान (नीनी) में गुरुवार को जलमार्ग में व्यापार व रोजगार की संभवानाओं को लेकर बैठक हुई. इसमें विश्व बैंक के चार प्रतिनिधि, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शशि शेखर शर्मा व भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) के अध्यक्ष अमिताभ वर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मल्टी मॉडल टर्मिनल […]
पटना सिटी: गायघाट स्थित राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान (नीनी) में गुरुवार को जलमार्ग में व्यापार व रोजगार की संभवानाओं को लेकर बैठक हुई. इसमें विश्व बैंक के चार प्रतिनिधि, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शशि शेखर शर्मा व भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआइ) के अध्यक्ष अमिताभ वर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मल्टी मॉडल टर्मिनल बनेगा : बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए आइडब्ल्यूएआइ के अध्यक्ष अमिताभ वर्मा ने बताया कि विश्व बैंक से चार हजार दो सौ करोड़ रुपये की योजना पर कार्य होना है. इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाया जायेगा. विश्व बैंक गंगा में जल स्तर बना रहे, इसके लिए तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध करायेगा. इलाहाबाद से गाजीपुर के बीच में जल की उपलब्धता कम है, ऐसे में पानी का लेबल कायम रहे, इस दिशा में कार्य करना है.
पटना से हल्दिया के बीच चलेगा क्रूज : अमिताभ वर्मा ने बताया कि पटना से हल्दिया के बीच व्याइजर क्रूज चलाया जायेगा, जो 15 मार्च को पटना आयेगा.
पांच सितारा होटल की सुविधाओं से लैस क्रूज में 56 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी.अध्यक्ष ने इलाहाबाद से गाजीपुर के बीच में जल की कमी को दूर करने के लिए ड्रेनेज बनाने की बात भी कही ताकि तीन मीटर पानी का लेबल बना रहे. साथ ही गांधी सेतु की जजर्र स्थिति पर 16 चक्के के ट्रक को गंगा के उस पार पहुंचाने की योजना पर भी चर्चा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के साथ हुई.
विद्यार्थियों को विदाई दी गयी : नीनी में गुरुवार को 22 वें बैच के 31 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शशि शेखर शर्मा ने किया.आइडब्ल्यूएआइ के अध्यक्ष अमिताभ वर्मा ने कहा कि जलमार्ग सशक्त होने व नदी नौवहन के प्रोत्साहन से रोजगार के अवसर मिलेंगे. समारोह को जल सव्रेक्षण चीफ कमांडर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव,नीनी के परियोजना निदेशक कैप्टन इंद्रवीर सोलंकी, निदेशक गुरमुख सिंह व प्राचार्य ने भी संबोधित किया.
विदाई समारोह के मौके पर विद्यार्थियों को भी पुरस्कार दिया गया. वहीं, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की. कार्यक्रम में बैच के पांच टॉप विद्यार्थियों में कुमार अंकित, रोहित राज, शुभम बनर्जी, सर्वजीत सिंह व मंजीत सिंह को पुरस्कृत किया गया. अध्यक्ष ने संस्थान से विदा हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement