मनेर में हुई पांच मौतों का मामला: धमकी देनेवाले का अब तक पता नहीं
पटना: नरेंद्र उर्फ नकुल राय के साले विकास को फोन पर धमकी देनेवाले को पुलिस अब तक नहीं तलाश सकी है. जिस फोन नंबर से कॉल आया था, उसे अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है. धमकी के पीछे क्या कारण थे, इसकी पड़ताल होनी बाकी है. वहीं चौबीस घंटे पहले हिरासत में लिये […]
पटना: नरेंद्र उर्फ नकुल राय के साले विकास को फोन पर धमकी देनेवाले को पुलिस अब तक नहीं तलाश सकी है. जिस फोन नंबर से कॉल आया था, उसे अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है. धमकी के पीछे क्या कारण थे, इसकी पड़ताल होनी बाकी है. वहीं चौबीस घंटे पहले हिरासत में लिये गये नकुल के बिजनेस पार्टनर विदेशी से शाहजहांपुर पुलिस पूछताछ कर रही है. अब तक की पूछताछ में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि नकुल पिछले कुछ महीनों से आर्थिक तंगी में था. मकान मालिक राजेश का भाड़ा बाकी था, वह नकुल को ढूंढ़ते हुए उसके गांव खासपुर भी गये थे. लेकिन सवाल यह है कि आर्थिक तंगी के दबाव में अगर उसने खुद जहर पी लिया, तो धमकी की बात कहां से आयी?
नकुल की पत्नी और बच्चे कुछ दिनों से मायके में थे. एक फरवरी को नकुल ससुराल गया और रात भर रुकने के बाद दो फरवरी की सुबह पूरे परिवार के साथ वहां से निकला था. रास्ते में ऐसा क्या हो गया कि उसने जहर पी लिया. घटना रास्ते में ही क्यों हुई? जब आत्मघाती कदम नकुल ने खुद उठाया, तो घटना के बाद उसके साले विशाल को धमकी क्यों दी गयी. इन बिंदुओं पर भी जांच की जरूरत है.
युवक आये थे खोजने : मनेर. एक फरवरी को दो बाइकों पर सवार चार युवक नकुल को खोजने उसके घर खासपुर पहुंचे थे. नकुल की मां कुसुमी देवी ने उसे अपने घर पर बैठा कर चाय- नाश्ता कराया था. फिर दो और लोग उसे ढूंढने आ गये. इस पर मां ने कहा कि आज इतने लोग उसे क्यों ढूंढ रहे हैं.