21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होंगे जीतन राम मांझी

पटना: जदयू विधायक दल की होने वाली बैठक के स्वयं को हटाए जाने की चर्चा से अविचलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कल नीति आयोग की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए मांझी कल दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कल नीति आयोग […]

पटना: जदयू विधायक दल की होने वाली बैठक के स्वयं को हटाए जाने की चर्चा से अविचलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कल नीति आयोग की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए मांझी कल दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कल नीति आयोग की बैठक में भाग लेने दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं.

हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि मांझी अपनी दिल्ली यात्रा के क्रम में प्रधानमंत्री से अलग से बैठक करेंगे.मांझी के कल दिल्ली के रवाना होने से यह स्पष्ट हो गया है कि वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव द्वारा कल अपराह्न चार बजे बुलायी गयी विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेंगे.
मांझी ने कल ही शरद यादव द्वारा बुलायी गयी विधायक दल की बैठक को अनाधिकृत करार दिया था और उसके बदले विधायक दल की बैठक सदन का नेता होने के नाते आगामी 20 फरवरी को उनके आवास पर आहूत किए जाने की घोषणा कर दी है.
नीतीश और मांझी खेमे के नेताओं के बीच तेजी से जारी बातचीत के दौर के बीच मांझी आज जमुई भी गए और वहां एक कालेज के कार्यक्रम में भाग लिया. जमुई से मांझी सदर अस्पताल का उदघाटन करने खगडिया गए और उसके बाद सहरसा में सतर कटिया और पत्थरघाट में एक महादलित सम्मेलन में भाग लेंगे तथा एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास रखेंगे और शाम में पटना लौट आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें