जीविकाकर्मियों पर लाठी चार्ज की माले ने की निंदा
पटना. शुक्रवार को पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर जीविकाकर्मियों पर लाठीचार्ज की घटना की भाकपा माले ने कड़ी निंदा की है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने सरकार से कर्मियों से लाठी-गोली की भाषा में बातें करना बंद करने की अपील की है. उन्होंने गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को तत्काल रिहा करने की भी मांग की […]
पटना. शुक्रवार को पटना के आर ब्लॉक चौराहा पर जीविकाकर्मियों पर लाठीचार्ज की घटना की भाकपा माले ने कड़ी निंदा की है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने सरकार से कर्मियों से लाठी-गोली की भाषा में बातें करना बंद करने की अपील की है. उन्होंने गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को तत्काल रिहा करने की भी मांग की है. अपनी स्थायी नियुक्ति और अन्य सवालों पर बिहार के जीविका संगठन से जुड़े कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं. उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बजाय सरकार उनके साथ दमन की भाषा में बात कर रही है. यह सरासर अन्याय है.