ट्रांसपोर्टरों ने पांच से 20 रुपये कम किया बस किराया-सं
10 फरवरी से लिया जायेगा घटी दर पर बस किरायाबिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में निर्णय संवादाता, पटना डीजल की कीमतें कम होने पर परिवहन विभाग बस किराया घटाने को लेकर अभी मंथन ही कर रहा है. इसी बीच बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने किराये में पांच से 20 रुपये की कमी करने की […]
10 फरवरी से लिया जायेगा घटी दर पर बस किरायाबिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में निर्णय संवादाता, पटना डीजल की कीमतें कम होने पर परिवहन विभाग बस किराया घटाने को लेकर अभी मंथन ही कर रहा है. इसी बीच बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने किराये में पांच से 20 रुपये की कमी करने की घोषणा कर दी है. घटा किराया 10 फरवरी से लिया जायेगा. शुक्रवार को फेडरेशन की मीठापुर बस पड़ाव में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने की. बैठक में बड़ी संख्या में बस ऑनर शामिल हुए. श्री सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से सभी जिलों में घटी दर पर बस किराया लेने का निर्देश जारी किया गया है. बस ऑनरों को घटी दर की सूची अपनी गाडि़यों में चिपकाने को भी कहा गया है. बैठक में बस चेचिस, मोटर पार्ट्स, मोबिल, टायर, बैटरी, इंश्योरेंस, रोड टैक्स, सेंट्रल एक्साइज, मजदूरी और गाडि़यों के रखरखाव में बेतहाशा वृद्धि पर भी चर्चा हुई. ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि ऐसे में सिर्फ डीजल की कीमतें घटने से बस ऑनरों को कोई राहत नहीं मिली है. बावजूद इसके ट्रांसपोर्टरों ने किराये में कमी करने का निर्णय लिया है. बैठक में मुकेश शर्मा और जगजीत प्रसाद सिंह सहित कई ट्रांसपोर्टर मौजूद थे. ऐसे घटा किराया——————————-त्र100 किमी के अंदर चलनेवाली बसों का किराया पांच रुपये कम होगा त्र100 से 200 किमी तक चलनेवाली बसों का किराया 10 रुपये कम त्र200 से 500 किमी तक चलनेवाली बसों का किराया 20 रुपये कम