आज कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित,सं
संवाददाता,पटनाप्रोजेक्ट वर्क के तहत शनिवार को मेंटेनेंस कार्य होगा. मेंटेनेंस कार्य में 33 केवीए खगौल एक,11 केवीए साउथ और 11 केवीए गर्दनीबाग ( इस्ट) फीडर शामिल है. खगौल एक का मेंटेनेंस 10.30 बजे से 5.30 बजे तक, साउथ फीडर का मेंटेनेंस 11 बजे से एक बजे तक और गर्दनीबाग ( इस्ट)फीडर का मेंटेनेंस एक से […]
संवाददाता,पटनाप्रोजेक्ट वर्क के तहत शनिवार को मेंटेनेंस कार्य होगा. मेंटेनेंस कार्य में 33 केवीए खगौल एक,11 केवीए साउथ और 11 केवीए गर्दनीबाग ( इस्ट) फीडर शामिल है. खगौल एक का मेंटेनेंस 10.30 बजे से 5.30 बजे तक, साउथ फीडर का मेंटेनेंस 11 बजे से एक बजे तक और गर्दनीबाग ( इस्ट)फीडर का मेंटेनेंस एक से दो बजे के बीच होगा. प्रभावित क्षेत्र : एसके पुरी, सहदेव महतो मार्ग,आनंद पुरी,नेहरू नगर,बीसी मार्ग,बोरिंग रोड चौराहा,बोरिंग कैनाल रोड का कुछ हिस्सा, एनपी सिन्हा रोड, कांगे्रस मैदान, ओल्ड अरविंद महिला कॉलेज, बुद्ध मूर्ति, लोहानीपुर, गोरिया आश्रम, जगत नारायण रोड, कच्ची तालाब, यारपुर व गर्दनीबाग रोड नंबर चार व पांच,15,16 व 18 इलाका शामिल है.