चार लोगों की हत्या मामले में एक और अपराधी गिरफ्तार
पालीगंज के खिरी मोड़ थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को हुई थी घटना संवाददाता, पटना पालीगंज थाने के खिरी मोड़ थाने में 15 दिसंबर को हुए चार ग्रामीणों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित चंद्रकांत शर्मा (रामपुर, अहिया, करपी, अरवल) को गिरफ्तार कर लिया. यह पालीगंज थाना क्षेत्र में ही छूप […]
पालीगंज के खिरी मोड़ थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को हुई थी घटना संवाददाता, पटना पालीगंज थाने के खिरी मोड़ थाने में 15 दिसंबर को हुए चार ग्रामीणों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित चंद्रकांत शर्मा (रामपुर, अहिया, करपी, अरवल) को गिरफ्तार कर लिया. यह पालीगंज थाना क्षेत्र में ही छूप कर रह रहा था. बताया जाता है कि पुलिस को उसके पालीगंज इलाके में होने की सूचना मिल गयी और जब घेराबंदी की तो वह निकल भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर ली थी और उसे पकड़ लिया गया. पकड़े जाने के बाद उसने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया. विदित हो कि इसके पूर्व इस घटना कांड में आरोपित राजू खां को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. एसएसपी जितेंद्र राणा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह करपी थाना में भी हत्या व आर्म्स एक्ट का आरोपित रहा है.