मांझी ने मंत्री राजीव रंजन और पीके शाही को हटाने की सिफारिश की

पटना : बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटना क्रम के बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मंत्रीमंडल से दो मंत्रियों को हटाने की सिफारिश कर दी है. मांझी ने मंत्री राजीव रंजन और पीके शाही को हटाने के लिए राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से सिफारिश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 10:37 PM

पटना : बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटना क्रम के बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मंत्रीमंडल से दो मंत्रियों को हटाने की सिफारिश कर दी है. मांझी ने मंत्री राजीव रंजन और पीके शाही को हटाने के लिए राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से सिफारिश की है.

ज्ञात हो कि बिहार में जदयू गंठबंधन की सरकार चल रही है. जिसमें कुछ दिनों से मुख्‍यमंत्री मांझी को लेकर खटराग आरंभ हो गयी है. ऐसी भी संभावना बन रही है कि कल तक मांझी को लेकर बड़ी घोषणा पार्टी की ओर से की जा सकती है. संभावना है कि मांझी को मुख्‍यमंत्री पद से हटाया भी जा सकता है.

कल सात फरवरी को जदयू विधायक दल की बैठक पटना में बुलायी गयी है. जिसमें इस मामले को लकर बड़ी चर्चा हो सकती है. इधर आज पटना में दिन भर राजनीतिक सरगर्मी तेज रही. मांझी ने भी पार्टी को लेकर बागी तेवर अपना लिया है और पूर्व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी भी की है.

Next Article

Exit mobile version