बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल, विरोध में एनएच 85 जाम
गोपालगंज. घने कुहासे के बीच बस और ऑटो की सीधी हुई टक्कर में 12 यात्री घायल हो गये. घायल यात्रियों को आस-पास के ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से मुजफ्फरपुर के सुधा डेयरी के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शंकर राय समेत पांच यात्रियों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने इलाज के लिए […]
गोपालगंज. घने कुहासे के बीच बस और ऑटो की सीधी हुई टक्कर में 12 यात्री घायल हो गये. घायल यात्रियों को आस-पास के ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से मुजफ्फरपुर के सुधा डेयरी के क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शंकर राय समेत पांच यात्रियों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायलों में एक ही परिवार के चार भाई-बहन शामिल थे. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एनएच 85 को जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों को घंटों मशक्कत के बाद शांत करा कर यातायात पुलिस बहाल करने में सफल हुई.