महिलाओं ने किया आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स
पटना. मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत ‘सक्षम’ के सहयोग से यमुना की ओर से पाटलिपुत्र कॉलोनी में संचालित शांति कुटीर महिला पुनर्वास केंद्र में नवचेतना शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 35 महिलाओं को आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स कराया गया. शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर महिलाओं को जीवन जीने […]
पटना. मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत ‘सक्षम’ के सहयोग से यमुना की ओर से पाटलिपुत्र कॉलोनी में संचालित शांति कुटीर महिला पुनर्वास केंद्र में नवचेतना शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 35 महिलाओं को आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स कराया गया. शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर महिलाओं को जीवन जीने की कला बतायी गयी. इसमें स्वास्थ्य व आहार संबंधी जीवन कौशल की विविध जानकारी दी गयी. इसमें महिलाओं ने प्राणायाम, भारतिका एवं सत्संग के माध्यम से लाभार्थियों को मन की शुद्धि तथा मानव तन की चेतना को आंतरिक शक्ति प्रदान करने की विधि बतायी. मास्टर ट्रेनर पूनम तिवारी ने संतुलित आहार के बारे में बताया. वहीं रश्मि सिन्हा ने महिलाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण दे महिलाओं को रोजमर्रा के कार्यों के लिए प्रेरित किया. मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की अनामिका, ज्योति, गुंजन व आकाश समेत कई मौजूद थे.