होली में दिल्ली और मुंबई के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
– होली में भारी भीड़ को देखते हुए हाजीपुर मुख्यालय में हुई बैठक- दो स्पेशल ट्रेन चलाने का हुआ निर्णय- पटना जंकशन से दिल्ली और मुंबई के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनसंवाददाता, पटनाहोली में यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए दो विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. […]
– होली में भारी भीड़ को देखते हुए हाजीपुर मुख्यालय में हुई बैठक- दो स्पेशल ट्रेन चलाने का हुआ निर्णय- पटना जंकशन से दिल्ली और मुंबई के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनसंवाददाता, पटनाहोली में यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए दो विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर में हुई बैठक में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया. नयी ट्रेन एक मार्च से 20 मार्च के बीच चलने की संभावना है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि होली में यात्री सुविधाओं को देखते हुए हर साल ट्रेन चलायी जाती है. स्पेशल ट्रेनें पटना से नयी दिल्ली और मुंबई के बीच चलायी जायेंगी. हालांकि, अभी तारीख तय नहीं है लेकिन एक सप्ताह के भीतर होली स्पेशल ट्रेन की तारीख घोषित हो जायेगी. उन्होंने बताया कि खासतौर पर दिल्ली और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यात्रियों की संख्या अधिक होती है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन चलने से काफी राहत मिलेगी.