विनाशकाले विपरीत बुद्धि : देवेंद्र यादव
पटना. पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, विनाशकाले विपरीत बुद्धि. उन्होंने कहा कि समाजवादी धारा में सुप्रीमो कल्चर नहीं होता. तथाकथित समाजवाद में आलाकमान संस्कृति का बोलबाला हो गया है. दलों में आंतरिक लोकतंत्र मृतप्राय हो गया है. बार-बार कहा जाता रहा कि मुख्यमंत्री को हटाने का एजेंडा नहीं है. किसी से राय भी […]
पटना. पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, विनाशकाले विपरीत बुद्धि. उन्होंने कहा कि समाजवादी धारा में सुप्रीमो कल्चर नहीं होता. तथाकथित समाजवाद में आलाकमान संस्कृति का बोलबाला हो गया है. दलों में आंतरिक लोकतंत्र मृतप्राय हो गया है. बार-बार कहा जाता रहा कि मुख्यमंत्री को हटाने का एजेंडा नहीं है. किसी से राय भी नहीं होती. कितना छिपा हुआ एजेंडा है. जिस तरह से मांझी को हटाने की बात हो रही है, यह आत्मघाती कदम है. जदयू की कब्र खोदने के जैसा है.