11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत अब पांच कार्य नहीं होंगे

योजना एवं विकास विभाग ने जारी की सूची पटना : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में बदलाव किये गये हैं. पांच योजनाएं सूची से हट गयी हैं. योजना एवं विकास विभाग ने योजना में बदलाव करते हुए इसकी सूची जारी कर दी है. संशोधन राज्य में पूरी तरह से मान्य होगा. अब मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना […]

योजना एवं विकास विभाग ने जारी की सूची
पटना : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में बदलाव किये गये हैं. पांच योजनाएं सूची से हट गयी हैं. योजना एवं विकास विभाग ने योजना में बदलाव करते हुए इसकी सूची जारी कर दी है. संशोधन राज्य में पूरी तरह से मान्य होगा. अब मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के माध्यम से सभी विधायक 19 योजनाएं ही संपन्न करा सकते हैं.
नहीं होंगे ये काम
चल-अचल संपत्ति की मरम्मत और अनुश्रवण संबंधी कार्य
मूर्ति स्थापना,निजी संस्थान,व्यक्ति विशेष अनधिकृत क्षेत्र या कॉलोनी और धार्मिक स्थल के निर्माण संबंधित कोई कार्य
अंशदान,अनुदान और ऋण
भूमि का अधिग्रहण अथवा अधिगृहित भूमि के लिए मुआवजा राशि का भुगतान
अनुमान्य अचल और सचल संपत्तियों पर व्यय और राजस्व भुगतान
योजना से होंगे ये काम
भवनहीन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण
भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण
गोदाम का निर्माण
गली और नाली का निर्माण
सामुदायिक भवन, सार्वजनिक बस पड़ाव, यात्री शेड, सार्वजनिक पुस्तकालय व वकालतखाना का निर्माण
नदी और सार्वजनिक तालाब में घाट का निर्माण
हाट और मेला स्थलों का विकास
कला मंच/खेल के मैदान और स्टेडियम का निर्माण
सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण
सरकारी स्कूल या मान्यता प्राप्त अनुदानित स्कूलों में बेंच-डेस्क समेत अन्य व्यवस्था
सरकारी या अनुदानित स्कूलों में पुस्तकालय की स्थापना
सरकारी स्कूलों में चहारदीवारी का निर्माण
सरकारी मदरसा में बेंच-डेस्क, चहारदीवारी व साइकिल शेड का निर्माण
जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलना और गांव में अधूरे विद्युतीकरण को पूरा करना
विकलांग के लिए तिपहिया साइकिल और पहियेदार कुरसी
ब्रेडा या निर्माता के अधिकृत विक्रेता के माध्यम से सोलर लाइट लगवाना
सरकारी अस्पताल के लिए रोगी वाहन की खरीद
सार्वजनिक स्थल पर नये चापाकल या जलापूर्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें