सूबे के सभी एक लाख 20 हजार वार्डो का मास्टर प्लान तैयार
पटना : राज्य के एक लाख 20 हजार वार्डो का मास्टर प्लान तैयार हो गया है. ‘हमारा गांव, हमारी योजना’ के तहत सभी पंचायतों की पांच वर्षो की महायोजना बना ली गयी है. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि इससे संबंधित सभी आंकड़े बेवसाइट पर उपलब्ध हैं. श्री मिश्र ने बताया कि महायोजना […]
पटना : राज्य के एक लाख 20 हजार वार्डो का मास्टर प्लान तैयार हो गया है. ‘हमारा गांव, हमारी योजना’ के तहत सभी पंचायतों की पांच वर्षो की महायोजना बना ली गयी है. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि इससे संबंधित सभी आंकड़े बेवसाइट पर उपलब्ध हैं.
श्री मिश्र ने बताया कि महायोजना में हर वार्ड के संसाधन, सामाजिक स्थिति (एससी/एसटी आबादी सहित अन्य), घरों का सव्रे, सड़क, गली, नाली, जल स्नेत सहित क्या सुविधा है और क्या आवश्यकता है, इसका डाटा तैयार कर लिया गया है. हर वार्ड में बैठक कर 10 योजनाएं पारित की गयी हैं.
जिन विभागों को अपनी योजना आरंभ करनी है, वे इस डाटा का अध्ययन कर अपनी योजनाओं को आरंभ कर सकते हैं. इससे स्थानीय गवर्नेस में सुधार लाने में मदद मिलेगी. महायोजना में परिवारों के बैंक खाता, गांव से नजदीक बैंक की दूरी, जॉब कार्ड, स्वयं सहायता समूह, वृद्ध, विकलांग व विधवा पेंशन, अनुसूचित जाति, जनजाति, परचाधारी, सीमांत किसान व लघु किसान संबंधी सूचना दर्ज की गयी है.
विभाग के सचिव एसएम राजू ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य के 293 प्रखंडों में इस योजना को लागू करने की अनुमति दी थी. मंत्री नीतीश मिश्र ने इसका विस्तार करते हुए सभी 534 प्रखंडों का मैप तैयार करने का निर्देश दिया.